बड़े दिल वाली सुषमा, पाकिस्तानी बच्ची को दिया मेडिकल वीजा का आश्वासन

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी बच्ची को तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया।

tiwarishalini
Published on: 28 Nov 2017 7:43 AM GMT
बड़े दिल वाली सुषमा, पाकिस्तानी बच्ची को दिया मेडिकल वीजा का आश्वासन
X
बड़े दिल वाली सुषमा, पाकिस्तानी बच्ची को दिया मेडिकल वीजा का आश्वासन

नई दिल्ली : पिछले हफ्ते पाकिस्तान द्वारा भारत पर मानवीय मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाने के बावजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी बच्ची को तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया।

भारत के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के अनुरोध पर जिसमें उसने पांच वर्षीय नीबहा राशिद को ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत बताई थी, सुष्मा स्वराज ने ट्वीट किया, "माफ कीजिए, बच्ची को काफी तकलीफ सहनी पड़ रही है। हम तुरंत वीजा जारी करेंगे।"



एक अलग अनुरोध के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग शमीम अहमद, जिन्हें लीवर प्रत्यारोपण की जरूरत है और उनके दो तीमरदारों आमना शमीम और वजीहा अली के वीजा आवेदनों पर भी विचार करेगा।

यह भी पढ़ें .... सुषमा स्वराज ने कहा- पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा से इनकार नहीं

विदेश मंत्री ने सोमवार रात को सकीना यूनुस, मुबारक अली, तारिक हुसैन, फरीहा उस्मान और मुहम्मद असीम भट्टी को भी वीजा जारी करने का आश्वासन दिया। इन सभी को भारत में लीवर प्रत्यारोपण कराना है।

मारिया दानिश, हामना दानिश और सारा दानिश को भी भारत में बोन मैरो प्रत्यारोपण कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया गया। स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत सभी जरूरतमंद पाकिस्तानी मरीजों को मेडिकल वीजा देगा।

यह भी पढ़ें .... PAK बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा, कहा- आईए, हम देंगे मेडिकल वीजा

पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने भारत पर मानवीय मुद्दों के जरिए 'राजनीतिकरण' करने का आरोप लगाया था। पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा था कि भारत द्वारा पाकिस्तानियों को चयनात्मक रूप से मेडिकल वीजा जारी करना 'अफसोसजनक' है।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story