TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लंदन हमला: सुषमा ने जारी किए फोन नंबर, कहा- किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं

aman
By aman
Published on: 23 March 2017 2:53 AM IST
लंदन हमला: सुषमा ने जारी किए फोन नंबर, कहा- किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं
X

नई दिल्ली: ब्रिटिश संसद के बाहर हुए आतंकी हमले में 4 लोगों की मौत और 20 अन्य के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय सक्रिय हो गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लंदन में रह रहे भारतीयों के लिए चिंता व्यक्त की है। इस घटना के बाद ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे कुछ ही घंटों में एक इमरजेंसी बैठक मीटिंग करेंगी।



सुषमा ने कहा, कि 'लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क में हैं जो भारतीयों की हर मदद करेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी भारतीय के घायल होने की सूचना नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...LONDON: ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी, हमलावर सहित 4 की मौत, 20 घायल



सुषमा ने ट्वीट किया

सुषमा ने ट्वीट कर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के टेलिफोन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर- 020 8629 5950 और 020 7632 3035 (London) Pl RT हैं। दूसरी तरफ, ब्रिटिश मीडिया के हवाले से आ रही ख़बरों कि मानें तो ब्रिटिश संसद गुरुवार (23 मार्च) को आम दिनों की तरह सामान्य रूप से काम करेगी।

हमलावर पुलिस कार्रवाई में मारा गया

इससे पहले बुधवार को ब्रिटिश संसद के बाहर एक आतंकी हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक एक संदिग्ध हमलावर ने एक गाड़ी से कुछ लोगों को कुचलते हुए संसद के अंदर दाखिल होने की कोशिश की थी। इस दौरान उसने एक पुलिस अधिकारी को चाकू मारकर घायल कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से उस संदिग्ध हमलावर को मार गिराया गया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story