TRENDING TAGS :
सुषमा स्वराज की किडनी हुई फेल, ट्वीट कर दी किडनी फेल होने की जानकारी
नईदिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुषमा स्वराज ने बुधवार को खुद ट्वीट कर अपनी किडनी संबंधी बीमारी की जानकारी दी। सुषमा स्वराज ने कहा कि उनकी किडनी खराब हो गई है और इस समय वह एम्स में डायलिसिस पर हैं। उन्होंने ट्वीट में बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट हो रहे हैं, भगवान कृष्ण कृपा करेंगे।
20 साल से हैं मधुमेह से पीड़ित
-सुषमा स्वराज को सात नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था।
-जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है।
-कार्डियो थोरैकिक सेन्टर के प्रमुख बलराम एरान की निगरानी में सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है।
-एम्स के सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक मधुमेह की पुरानी बीमारी के कारण उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं।
-सुषमा पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें सुषमा का ट्वीट...