TRENDING TAGS :
सुषमा स्वराज ने इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी से मुलाकात कर आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिगोली से मुलाकात की। आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।"
जेंटिलोनी रविवार को भारत आए थे। फरवरी 2007 में इटली के तत्कालीन प्रधानमंत्री रोमानो प्रोडी के भारत दौरे के बाद यह इटली के वर्तमान प्रधानमंत्री का पहला दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेंटिलोनी सोमवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
जेंटिलोनी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे।
--आईएएनएस
Next Story