×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान आतंकवाद छोड़े तो भारत बातचीत के लिए तैयार : सुषमा स्वराज

Rishi
Published on: 28 May 2018 3:35 PM IST
पाकिस्तान आतंकवाद छोड़े तो भारत बातचीत के लिए तैयार : सुषमा स्वराज
X

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने 4 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर केंद्र में जश्न का माहौल है। पीएम नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रीमंडल के साथी इस दौरान की उपलब्धियों का यशोगान करने में लगे हुए हैं। इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय की 4 साल की उपलब्धियों पर आधारित बुक का विमोचन किया।

ये भी देखें : पूर्व DGP सुलखान सिंह का भाई शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार, जमानत

उन्होंने कहा इन 4 सालों के छोटे से कार्यकाल में भारत की प्रतिष्ठा इतनी बढ़ी है कि आज भारत जब बोलता है तो विश्व सुनता है। अलग-अलग जगहों से 90,000 भारतीयों को बचाया गया है। अपने विदेश दौरों के दौरान पीएम ने कई लोगों को सजा से बचाया है। आज भारतीय विदेश में शांति से रह रहे हैं।

ये भी देखें : पंजाब विधानसभा उपचुनाव, शाहकोट में लगभग 45 फीसदी मतदान

मंत्री ने कहा विश्व के 192 देशों में से 186 देशों में मोदी सरकार के चार साल के अंदर मंत्री स्तर पर संपर्क बनाया गया। इनमें कई देशों में तो आज तक कोई मंत्री नहीं गया था। बाकी 6 देशों से भी कम से कम मंत्री स्तर अगले कुछ दिनों में संपर्क बनाया जाएगा।

स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद छोड़े तो भारत बातचीत के लिए तैयार। गिलगिट बल्टिस्तान के मुद्दे पर हमें जो जवाब मिले वो हास्यास्पद था। वो हमें इतिहास पढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। पाकिस्तान हमेशा इतिहास से छेड़छाड़ करता है और कानून को नहीं मानता है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story