TRENDING TAGS :
कांगो छात्र की हत्या से भड़के अफ्रीकी देश,सुषमा ने किया सुरक्षा का वादा
नई दिल्ली: कांगो के एक छात्र की दिल्ली में हुई हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। अफ्रीकी देशों ने मामले की जांच को लेकर कोई प्रगति ना होने पर तीखी नाराजगी जताई है। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफ्रीकी देशों के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत की वचनवद्धता दोहराई है।
अफ्रीकी दूतों ने सरकार के गुरुवार के 'अफ्रीका डे' समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है। वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफ्रीकी छात्रों को सुरक्षा देने वादा किया है।
I would like to assure African students in India that this an unfortunate and painful incident involving local goons.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 25, 2016
इस मुद्दे पर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अफ्रीकी छात्रों को आश्वस्त करती हूं कि यह एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें स्थानीय गुंडे शामिल हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल से भी मैंने बात की है और मामले को फास्ट ट्रैक कराने को कहा है। वह इस मामले में तत्काल एक्शन लेंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी नागरिकों के खिलाफ हो रही घटनाओं को लेकर सरकार एक जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू करेगी।
We will also launch a sensitization program to reiterate that such incidents against foreign nationals embarrass the country.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 25, 2016
एक सप्ताह टल सकता है 'अफ्रीका डे'
अफ्रीकी दूतों का कहना है कि भारत को पहले 'नस्लीय और अफ्रीकी फोबिया' जैसी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। अफ्रीकी देशों ने मामले की जांच में कोई प्रगति ना होते देख तीखी नाराजगी जताई है। इन दूतों का कहना है कि एक सप्ताह लंबे इस समारोह को फिलहाल टाल दिया जाए।
पीएम ने भी की थी अपील
अफ्रीकी देशों ने अब भारत में सुरक्षा का पक्का वादा मिलने पर ही छात्रों को भेजने की बात कही है। ज्ञात हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा अफ्रीकी छात्रों को भारत आकर शिक्षा लेने की अपील की थी।
बीते हफ्ते हुई थी अफ्रीकी छात्र की हत्या
बीते शुक्रवार को कांगो के 29 वर्षीय छात्र मसोंदा केटाडा ओलिवर की दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि एक ऑटो रिक्शा करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कथित तौर पर तीन लोगों ने उसका पीछा किया और हत्या कर दी।