×

सुषमा का पाकिस्तान को तगड़ा झटका, कहा- सार्क की बैठक में शामिल नहीं होगा भारत

Dharmendra kumar
Published on: 28 Nov 2018 3:13 PM IST
सुषमा का पाकिस्तान को तगड़ा झटका, कहा- सार्क की बैठक में शामिल नहीं होगा भारत
X

नई दिल्ली: भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है। भारत ने पड़ोसी देश से साफ लफ्जों में कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के सार्क सम्मेलन में भारत को न्योता देने वाली खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए हुए कहा कि आतंक रोकने तक बातचीत नहीं हो सकती।

विदेश मंत्री ने साफ किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएंगे। बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सार्क सम्मेलन के लिए भारत को न्योता देने की बात कही थी। जब से पाकिस्तान के पास सार्क अध्यक्ष का पद गया है, इस संगठन की कोई बैठक नहीं हो पाई है।

सुषमा स्वराज ने बुधवार को भोपाल में पत्रकारों से कहा कि पड़ोसी से बातचीत कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा, 'हमें पठानकोट और उरी हमले को भी देखना होगा। बात और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते हैं। हम हमेशा कहते आ रहे है कि आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकतीं। पाकिस्तान को पहले आतंकी गतिविधियों को रोकना होगा, उसके बाद बातचीत शुरू होगी।

सार्क समिट के लिए पीएम मोदी को पाक के न्योते पर विदेश मंत्री ने कहा, 'सार्क सम्मेलन के लिए तिथि सभी सदस्यों की सहमति के आधार पर तय की जाती है। यह एक सामान्य परंपरा है। तारीख तय होने के बाद ही सदस्य राष्ट्रों को औपचारिक निमंत्रण भेजा जाता है।'

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सुषमा ने कहा, 'सरकारें कोई भी रहीं हो सबने करतारपुर कॉरिडोर की मांग की थी। हम सब ऐसा चाहते थे।' सुषमा ने कहा, 'पिछले कई सालों से भारत सरकार करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए पाकिस्तान से आग्रह कर रही थी। अब जाकर पाकिस्तान ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इसका मतलब यह नहीं हुआ कि इसके कारण द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो जाएगी।' गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आज ननकाना साहिब में कॉरिडोर का शिलान्यास करने वाले हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story