×

28 से 31 अक्टूबर तक कुवैत और कतर की यात्रा पर जाएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

Manali Rastogi
Published on: 27 Oct 2018 12:00 PM IST
28 से 31 अक्टूबर तक कुवैत और कतर की यात्रा पर जाएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
X

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 28 से 31 अक्टूबर तक कतर और कुवैत यात्रा पर जा रही हैं। यहां विदेश मंत्री कतर और कुवैत के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। इसके अलावा वह वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगी। वहीं, इस मामले में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि इन देशों की विदेश मंत्री के रूप में स्वराज की पहली यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में

मंत्रालय ने बयान में ये भी कहा कि स्वराज यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही ऊर्जा से संबंधित विषय पर चर्चा करने वाली हैं। इसके साथ ही वह वैश्विक राजनीति और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगी। इस यात्रा का उद्देश्य खाड़ी देशों के साथ संपर्क बढ़ाने की भारतीय नीति है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में

बता दें, 28 और 29 अक्टूबर को कतर में रहने के बाद विदेश मंत्री 30 तथा 31 अक्टूबर को कुवैत के दौरे पर रहेंगी। यहां स्वराज विदेश मंत्रियों के साथ ही अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगी। वहीं, स्वराज का दोहा में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करने का भी प्लान है।

यह भी पढ़ें: इरफान पठान का 34वां बर्थडे मना आज, यहां जानें क्रिकेटर के बारे में रोचक बातें



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story