TRENDING TAGS :
Swachhata Abhiyan Live Update: देशभर में चल रहा स्वच्छता अभियान, पीएम मोदी ने की है अपील; यूपी में खूब हुई सफाई
Swachhata Abhiyan Live Update: पीएम मोदी ने कहा, स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है।
Swachhata Abhiyan Live Update: देशभर में आज रविवार (1 अक्टूबर) को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि देश के उज्जवल भविष्य निर्माण में सभी अपना हाथ बटाएं। इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। बता दें कि सोमवार यानी (2 अक्टूबर) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जाएगी। इससे पहले देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटॉफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं।
Live Updates
- 1 Oct 2023 12:15 PM IST
एनडीआरएफ ने चलाया वृहद स्वच्छता अभियान
Varanasi News: राष्ट्रीय आपदा मोचन की जवानों के द्वारा दशाश्वमेध और राजेंद्र प्रसाद घाट पर स्वछता अभियान चलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने घाट किनारे दर्शनार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 एनडीआरएफ के जवानों ने भी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने हाथों में झाड़ू लेकर घाट पर साफ सफाई किया।
उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ टीमें अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, रैलियां, जागरूकता के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज एनडीआरएफ टीमों के द्वारा वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर एवं भोपाल में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य में अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ व साफ़ रखने के लिए जागरूक करना हैं।
आपदाओं में राहत बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ सदैव तत्पर रहती है और इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान देती है। आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के साथ “फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन” का आयोजन “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” थीम के साथ गोदौलिया चौराहे से लेकर दशाश्वमेध घाट तक किया गया। जिसमें एनडीआरएफ के महिला एवं पुरुष बचाव कर्मियों के साथ अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
एनडीआरएफ के साथ स्वच्छता अभियान में नगर निगम, जल पुलिस तथा नाविकों ने भी भाग लिया तथा जवानों के स्वच्छता अभियान के जज्बे को देखते हुए इलाकों से युवा वालंटियर और स्थानीय लोग भी शामिल हुये। मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक द्वारा स्वच्छता अभियान मे शामिल लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
- 1 Oct 2023 11:07 AM IST
सीएम योगी ने नैमिषारण्य में 'स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चक्रतीर्थ नैमिषारण्य में 'स्वच्छता अभियान कार्यक्रम' में भाग लिया।
- 1 Oct 2023 11:06 AM IST
अमित शाह 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया।
- 1 Oct 2023 11:04 AM IST
जे.पी. नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने सड़कों की सफाई की
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया और सड़कों की सफाई की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के निवेदन पर स्वच्छता पखवाड़ा और सेवा पखवाड़ा मना रही है। कल गांधी जयंती है प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान किया। स्वच्छता अभियान पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं। मैं आज अंबेडकर बस्ती में आया हूं, यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। उनके साथ मिलकर मुझे भी स्वच्छता अभियान में भाग लेने का सौभाग्य मिला।
- 1 Oct 2023 11:02 AM IST
स्वच्छता अभियान में यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश भाजपा चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 'कचरा मुक्त भारत-स्वच्छ भारत' अभियान के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया। भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, हमारी पार्टी ने चाहे सेवा के काम हो, रचनात्मक काम और स्वेच्छा से जुड़े विषयों में अभियान को पूरा करने का काम किया है। हम आज और कल, महात्मा गांधी की जयंती पर 'स्वच्छता अभियान' चला रहे हैं।