TRENDING TAGS :
Politics: महुआ की सांसदी पर लटकी तलवार! टीएमसी का सवाल- रमेश बिधूड़ी मामले पर आचार समिति मौन क्यों? बीजेपी ने कही यह बात
Politics: महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। मोइत्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, अदाणी सरकार चला रहे हैं। साथ ही कहा, अदाणी ग्रुप द्वारा कोयला घोटाला किया गया है, जिसके बारे में पीएम मोदी भी जानते हैं।
Politics: महुआ मोइत्रा की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लेकिन वहीं जहां उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं तो वहीं वह लगातार केंद्र और भाजपा पर हमला भी बोल रही हैं। एक ओर जहां रिश्वत लेकर सदन में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लगातार आलोचनाएं झेल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर, महुआ मोइत्रा ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा, मोदी सरकार अदाणी ग्रुप के कोयला घोटाले के बारे में बात करने वालों का मुंह बंद करना चाहती है।
उन सभी का मुंह बंद कर दिया जाएगा-
आचार समिति की लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश के बीच सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, जो भी इनके घोटालों को उजागर करेगा, उन सभी का मुंह बंद कर दिया जाएगा। मोइत्रा ने अदाणी ग्रुप पर हमला करते हुए कहा, उन्होंने 13 हजार करोड़ रुपये का कोयला घोटाला किया है। पीएम मोदी इस बात को जानते हैं। वहीं सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, मोदी और अदाणी सरकार चला रहे हैं।
सरकार ने यह अधिकार नहीं दिया है
वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों पर पटलवार करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, सब कुछ धीरे-धीरे स्पष्ट हो जाएगा। एथिक्स पैनल ने अपनी जांच के बाद लोकसभा अध्यक्ष को अपनी सिफारिश भेजी है। साथ ही निशिकांत दुबे ने कहा, अगर कोई सांसद कहता है कि मेरे ओटीपी का इस्तेमाल चार अन्य लोग करते हैं, तो यह गलत है। सरकार ने यह अधिकार नहीं दिया है। आप किसी बाहरी व्यक्ति को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल नहीं दे सकते। यहां भारत के बारे में कई संवेदनशील जानकारियां हैं।
वहीं टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि एथिक्स कमेटी, विशेषाधिकार समिति के सामने कई मामले लंबित हैं। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का मामला भी लंबित है। मोइत्रा पर कार्रवाई भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है। अगर कोई भाजपा, केंद्र सरकार और अदाणी के खिलाफ बोलेगा तो उसे खत्म कर दिया जाएगा।