TRENDING TAGS :
शुजा का एक और दावा निकला झूठा, पोल खोली लंकेश की बहन ने
दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश ने साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा द्वारा किए गए उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें सैयद शुजा ने कहा कि लंकेश की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह ईवीएम हैकिंग पर एक लेख लिखने वाली थीं।
बेंगलुरू: दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश ने साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा द्वारा किए गए उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें सैयद शुजा ने कहा कि लंकेश की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह ईवीएम हैकिंग पर एक लेख लिखने वाली थीं।
ये भी देखें :गौरी लंकेश के जाने के बाद उपजा सवाल: ह्त्या, वध या विमर्श!
कविता ने कहा, मैं इससे अवगत हूं और मेरा मानना है कि यह पूरी तरह से झूठ है। मैं नहीं मानती कि यह सच है। मुझे नहीं पता कि ऐसा इस तरह से क्यों कहा गया। मैं यह बिल्कुल भी नहीं मानती कि मेरी बहन को इसके लिए निशाना बनाया गया।
आपको बता दें, गौरी की हत्या 5 सितम्बर 2017 की शाम उनके घर के बाहर गोली मारकर की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार हैं।
ये भी देखें :प्रियंका को यूपी की कमान: कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, पटाखे फोड़ मिठाई खिलाकर मनाया
इसमें नया मोड उस समय आया जब शुजा ने लंदन में कहा कि वह लंकेश से मिला था और जब उनकी हत्या हुई उस समय वह चाहती थीं कि अपने साप्ताहिक में ईवीएम पर एक स्टोरी करें।
कविता ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है यह फर्जी खबर है। मैं इसमें पड़ने की जरूरत नहीं समझती।