×

तमिलनाडु: एनएलसी इंडिया के 6 श्रमिकों ने आत्महत्या की कोशिश की

shalini
Published on: 28 May 2018 1:11 PM IST
तमिलनाडु: एनएलसी इंडिया के 6 श्रमिकों ने आत्महत्या की कोशिश की
X

चेन्नई: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में सोमवार को एनएलसी इंडिया लि. के छह अनुबंध श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ये अनुबंध श्रमिक नेवेली में लिग्नाइट खदान के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

सीएम शिवराज बोले, बासमती चावल को पेटेंट कराने की कोशिश कर रही मप्र सरकार

कुड्डालोर में एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि श्रमिकों ने पानी में कीटनाशक घोला और उसे पी गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थाई बताई जा रही है।

पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल जवान शहीद

पुलिस के मुताबिक, ये श्रमिक दूसरे सेक्शन में अपने तबादले का विरोध कर रहे थे।

एनएलसी इंडिया लि. केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो लिग्नाइट के खनन और लिग्नाइट आधारित ताप ऊर्जा संयंत्रों से बिजली सृजन का कारोबार करती है।

--आईएएनएस

shalini

shalini

Next Story