×

BJP Leader Killed in Tamil Nadu: भाजपा नेता की हत्या से दहला तमिलनाडु, बीच सड़क हुई बमबारी

BJP Leader Killed in Tamil Nadu: तमिलनाडु से बड़ी खबर आ रही। भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता शादी से लौट रहे थे, इसी दौरान बीच सड़क पर कार रोककर उनके ऊपर बम फेंके गए।

Jugul Kishor
Published on: 28 April 2023 2:43 PM IST (Updated on: 28 April 2023 8:39 PM IST)
BJP Leader Killed in Tamil Nadu: भाजपा नेता की हत्या से दहला तमिलनाडु, बीच सड़क हुई बमबारी
X
भाजपा ( सोशल मीडिया)

BJP Leader Killed in Tamil Nadu: तमिलनाडु से बड़ी खबर आ रही। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता शादी से लौट रहे थे, इसी दौरान बीच सड़क पर कार रोककर उनके ऊपर बम फेंके गए। जिसमें उनकी मौत हो गई।

हमलावरों ने कार के ऊपर फेंके बम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के पूनामल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पंचायत अध्यक्ष और राज्य अनुसूचित जाति (एससी) विंग के पदाधिकारी पीपीजी शंकर की हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार रात को हुई जब वलारपुरम ग्राम पंचायत अध्यक्ष पीपीजी शंकर शंकर एक शादी से लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन को रोका और वाहन पर देशी बम फेंके गए।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि शंकर की हत्या के सिलसिले में 9 विशेष बलों का गठन किया गया है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वलारपुरम गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। शंकर को शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारी वेंकटेशन की सातवीं पुण्यतिथि में भाग लेना था। पुलिस को संदेह है कि स्क्रैप कारोबार को लेकर रंजिश को लेकर उसकी हत्या की गई है।

इस बीच, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमके स्टालिन (डीएमके) की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बनाये रखने में विफल है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story