TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM पन्नीरसेल्वम ने कहा- जलीकट्टू को लेकर जल्द लाएंगे अध्यादेश, गृहमंत्रालय को भेजा ड्रॉफ्ट

By
Published on: 20 Jan 2017 10:41 AM IST
CM पन्नीरसेल्वम ने कहा- जलीकट्टू को लेकर जल्द लाएंगे अध्यादेश, गृहमंत्रालय को भेजा ड्रॉफ्ट
X

तमिलनाडुः जलीकट्टू पर रोक लगने के खिलाफ पिछले तीन दिनों से विरोध चल रहा है। इसी को देखते हुए तमिलनाडु के सीएम पनीरसेल्वम ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही नया अध्यादेश लाएगी। सीएम पनीरसेल्वम ने शुक्रवार को बताया कि इसका ड्राफ्ट गृह मंत्रालय को भेजा गया है। इस अध्यादेश को एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने लोगों से प्रोटेस्ट खत्म करने की अपील की।

बता दें कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘प्रिवेंशन अॉफ क्रूअलिटी टू एनिमल एक्ट’ के तहत इस स्पोर्ट को बैन कर दिया था। मद्रास हाईकोर्ट ने भी इस पर दखल देने से इनकार कर दिया था।तमिलनाडू में पोंगल एक अहम् पर्व माना जाता है। इस मौके पर जलीकट्टू का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस साल इसके आयोजन को लेकर आवाजें उठी थी जो अभी तक बंद नहीं हुई।

इस ट्रेडिशनल स्पोर्ट पर बैन लगाए जाने के विरोध में इस बार साउथ के फ़िल्मस्टार्स के साथ साथ अब बॉलीवुड सितारे भी आगे आ रहे हैं। जलीकट्टू को लेकर फ़िल्मी जगत के सितारों में भी हलचल मची हुई है। हालांकि पोंगल बीत चूका है मगर इस मौके पर होने वाले जलीकट्टू को लेकर समर्थन में आवाजें उठती नज़र आ रही हैं।



\

Next Story