×

यहां तो महिलाओं की निकल पड़ी, सरकार मुफ्त में देगी मुर्गियां

Rishi
Published on: 6 Jun 2018 8:18 PM IST
यहां तो महिलाओं की निकल पड़ी, सरकार मुफ्त में देगी मुर्गियां
X

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार चेन्नई के बाहरी इलाकों में रह रहीं 38,500 महिलाओं को अंडे व मांस के लिए 50-50 देशी मुर्गियां मुफ्त देगी। विधानसभा में यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि देशी मुर्गी के अंडों व मांस की मांग बढ़ रही है। इसके परिणामस्वरूप अपने घर के पिछवाड़े में इस तरह की मुर्गियों का पालन लोकप्रिय हो रहा है।

ये भी देखें : Bihar Board 12th Result : नीट की ‘टॉपर’ कल्पना बिहार ‘टॉपर’ बनीं

उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के क्रम में यह उपाय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सरकार पहले ही दुधारू गायों, बकरियों/भेड़ों को मुफ्त में देने की योजना को लागू कर चुकी है।

ये भी देखें : सीएम कुमारस्वामी को मिली कैबिनेट, 25 मंत्रियों ने ली शपथ

पलनीस्वामी ने 30 टन प्रति वर्ष क्षमता वाले डेयरी व्हाइटनर संयंत्र की सालेम में स्थापना की घोषणा की। इसमें 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा दूध प्रसंस्करण/आईसक्रीम प्लांट राज्य के विभिन्न भागों में लगाए जाने की भी योजना है। इस पर 160 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story