×

तमिलनाडु: CM ने दिया स्टरलाइट कॉपर प्लांट को सील करने का आदेश

shalini
Published on: 29 May 2018 11:19 AM IST
तमिलनाडु: CM ने दिया स्टरलाइट कॉपर प्लांट को सील करने का आदेश
X

तूतीकोरिन: तमिलनाडु के सीएम ई पलनीस्वामी ने सोमवार को राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को स्टरलाइट कॉपर प्लांट को सील करने का आदेश दिया है।

थुथुकुड़ी स्थित इस कारखाने से निकल रहे प्रदूषण के ख़िलाफ़ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोली से 13 लोगों की मौत हो गई थी।

क्या है आरोप:

- पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि तमिलनाडु के बंदरगाह शहर थूथुकुडी स्थित इस प्लांट की वजह से भूमिगत जल गंदा हो रहा था और इलाके में कैंसर समेत दूसरी बीमारियों का ख़तरा बढ़ गया था।

वेदांता का दावा: पर्यावरण कार्यकर्ता फैला रहे दुष्प्रचार:

- स्टरलाइट प्लांट ओनर कंपनी वेदांता ने पर्यावरण कार्यकर्ताओं पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया था।

- ज़िले में वेदांता ग्रुप की कंपनी स्टरलाइट कॉपर के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन में 13 लोग मारे गए थे। और 40 से ज़्यादा जख्मी हुए थे जिनमे कई पत्रकार भी शामिल हैं।

- ये हादसा २२ मई को हुआ। उसके बाद से तूतीकोरिन में हिंसा बढ़ती गई।

पुलिस को चलाने पड़ी गोली:

- पुलिस का कहना है कि जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू किया तो उन्होंने लाठी चार्ज किया गया था। हालात नियंत्रण से बाहर हो गए तब पुलिस ने गोली चलाई

shalini

shalini

Next Story