अब इस राज्य में बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ने किया बड़ा एलान

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अब तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री ई.प्लानिस्वामी ने लॉकडाउन का एलान किया हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 29 Jun 2020 4:16 PM GMT
अब इस राज्य में बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ने किया बड़ा एलान
X

चेन्नई:कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अब तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री ई.प्लानिस्वामी ने लॉकडाउन का एलान किया हैं। प्रदेश को 31 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। बता दें कि इसके पहले आज ही महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया था।

तमिलनाडु में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकारें लॉकडाउन बढ़ा रहीं हैं। इसी कड़ी में अब तमिलनाडु सरकार ने 31 जुलाई तक लॉक डाउन बढाने का एलान किया है।

वहीं चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टु और थिरुवल्लुवर सहित मदुरै और ग्रेटर चेन्नई पुलिस सीमा में 5 जुलाई तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभी मोदी सरकार का बड़ा फैसला, Tik Tok समेत 59 चाइनीज ऐप पर लगाया बैन

इन नियमों का करना होगा पालन

मास्क पहनना अनिवार्य है।

सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) मेंटेन करना अनिवार्य।

शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति।

बड़ी भीड़ जुटाने पर पाबंदी।

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर देना होगा जुर्माना।

-सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर लगेगा जुर्माना

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के झूठे दावेः सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ ये बड़ा खुलासा

तमिलनाडु में कोरोना

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई है। कोरोना की चपेट में आकर अबतक 1,079 मरीजों की जान जा चुकी है। रविवार को नए सामने आए मामलों में अकेले चेन्नई से संक्रमण के 1,992 मामले हैं।

महाराष्ट्र में भी बढाया गया लॉकडाउन

बता दें कि इसके पहले महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया था।

वहीं हैदराबाद में भी लॉक डाउन बढ़ाया गया है। मणिपुर में भी रविवार को लॉकडाउन लागू किया गया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story