TRENDING TAGS :
तमिलनाडु: GST के विरोध में होटल-रेस्तरां बंद, एसआईएचआरए का मिला साथ
तमिलनाडु: GST के विरोध में होटल-रेस्तरां बंद, एसआईएचआरए का मिला साथ
चेन्नई:तमिलनाडु में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में मंगलवार (30 मई) को होटल और रेस्तरां बंद हैं। बता दें, कि होटल व्यवसायी 12 से 28 फीसदी जीएसटी लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, राज्य में छोटे और सड़क किनारे की खाने-पीने की दुकानें खुली हैं।
तमिलनाडु होटल्स एंड रेस्तरां संघ ने सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक के लिए बंद का आह्वान किया था। इस बंद को साउथ इंडिया होटल्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन (एसआईएचआरए) का भी साथ मिला है।
2009 से झेल रहे हैं आर्थिक तंगी
इस बंद पर एक गृहिणी जे.नित्या ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'हम होटलों की हड़ताल की वजह से तंजावुर से पुडुचेरी गए।' इससे पहले जारी बयान में एसआईएचआरए ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी और होटल उद्योग को 2009 से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।
Next Story