×

टाटा मोटर्स कंपनी अपने वाहनों की कीमत 25,000 रुपये तक करेंगे महंगे

कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है। इससे पहले टोयोटा और जगुआर, लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।

Roshni Khan
Published on: 23 March 2019 2:58 PM IST
टाटा मोटर्स कंपनी अपने वाहनों की कीमत 25,000 रुपये तक करेंगे महंगे
X

नयी दिल्ली : घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने 22 मार्च को कहा कि वह अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत 25 हजार रुपये तक बढ़ाएगी।

ये भी देखें:देश के अगले नेवी चीफ होंगे वाइस एडमिरल करमबीर सिंह

कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है। इससे पहले टोयोटा और जगुआर, लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है।’’

ये भी देखें:यहां निकली कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

टाटा मोटर्स अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story