TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tata Tigor Facelift लॉन्च, जानिए इसमें क्या है नया और खास

Rishi
Published on: 10 Oct 2018 6:52 PM IST
Tata Tigor Facelift लॉन्च, जानिए इसमें क्या है नया और खास
X

नई दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को नई टाटा टिगोर सेडान कार लांच की। इस अग्रणी कॉम्पेक्ट सेडान का इंटीरियर और एक्सटीरियर अत्यंत आकर्षक है और यह पेट्रोल (1.2 लीटर रेवोट्रोन द्वारा चालित) तथा डीजल (1.05 लीटर रेवोटॉर्क द्वारा चालित) वैरिएंट्स में टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत सेल्स आउटलेट्स में उपलब्ध होगी।

कंपनी ने अपनी इस नई कार में शानदार एक्सटीरियर दिया है। इसमें ब्रेक फ्री कूपे, जैसे रूफलाइन और चमकती क्रोम फिनिश के साथ स्टाइलिश ड्यूअल चैम्बर प्रोजेक्टर हेडलैम्प है। इसके साथ-साथ इसमें भव्य केबिन का भी अनुभव लिया जा सकता है।

ये भी देखें : सैटेलाइट ने खोली पोल: यूपी का ये जिला सबसे ज्‍यादा प्रदूषित, तस्‍वीरें देख रह जाएंगे हैरान

यात्रियों की आरामदायक सवारी के लिये कार में मानक विशेषता के तौर पर हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट है, ताकि चालक की स्थिति सही रहे। इसमें चार बार मैकेनिज्म और 24 इंटेलिजेंट स्पेसेस के साथ चौड़ी और स्पष्ट ओपनिंग और 419 आईटीआरएस का बूट स्पेस अधिकतर सामान रखने के लिये है।

यूजर अनुभव को ध्यान में रखते हुए नई टाटा टिगोर में हरमन के एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेन्ट और चार स्पीकर और चार ट्विटर हैं जो केबिन में बैठने वालों को साउंड का बेहतरीन अनुभव देते हैं।

कंपनी ने सुरक्षा को प्राथकिता देते हुए इसमें हाई स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया है। आवाज से चलने वाला नेविगेशन, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, मिररलिंक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी इस्तेमाल किया गया है। आगे दोनों सीटो के लिए एयरबैग है। इसके साथ इबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर भी है।

ये भी देखें : #MeToo : चुप्पी तोड़ते हुए सामने आया NCW, दिलाया मदद का भरोसा

नई टाटा टिगोर के पेट्रोल वर्जन बेस वेरियंट एक्स ई की कीमत 5.20 लाख रुपये, एक्सएम की कीमत 5.55 लाख, एक्स जेड की कीमत 5.95 लाख,एक्स जेड प्लस की कीमत 6.49 लाख और एक्स जेड ए की कीमत 6.65 लाख रुपये है।

वहीं, डीजल वर्जन के बेस वेरियंट एक्स ई की एक्सशोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये, एक्स एम की कीमत 6.41 लाख, एक्स जेड की कीमत 6.84 लाख, एक्स जेड प्लस की कीमत 7.38 लाख रुपये है। ये दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story