TRENDING TAGS :
Tax Policy : बढ़ती जीएसटी दरों से चिंता, राहुल गांधी ने चेताया
Tax Policy : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टैक्स नीतियों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। एक्स पर पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि एक तरफ कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है।
Tax Policy : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टैक्स नीतियों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। एक्स पर पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि एक तरफ कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ़ मोदी सरकार "गब्बर सिंह टैक्स" से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।
राहुल गांधी ने लिखा कि सुनने में आ रहा है कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। इसके जरिये आपकी ज़रूरत की चीजों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है। सरकार 1500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी 12 फीसद से बढ़ाकर 18 फीसदी करने जा रही है। यह घोर अन्याय है। अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स से लूटा जा रहा है।
वस्त्र निर्माताओं की चिंता
दरअसल, चंद दिन पहले भारतीय वस्त्र निर्माता संघ (सीएमएआई) ने रेडीमेड कपड़ों पर जीएसटी दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर चिंता जताई थी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह द्वारा वर्तमान दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव में परिधान क्षेत्र के लिए जीएसटी दरों में महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं। नई सिफारिशों के तहत, 1,500 रुपये तक की कीमत वाले रेडीमेड कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी दर बरकरार रहेगी, लेकिन 1,500 रुपये से 10,000 रुपये के बीच की कीमत वाले कपड़ों पर 18 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। 10,000 रुपये से अधिक के कपड़ों को 28 प्रतिशत की उच्चतम जीएसटी दर के तहत लाने का प्रस्ताव है।
सीएमएआई ने जीएसटी दरों में बदलाव के चलते परिधान उद्योग पर पड़ने वाले असर पर चिंता जताई है। एसोसिएशन ने कहा है कि प्रस्तावित जीएसटी दर वृद्धि वैध खुदरा विक्रेताओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेगा, तथा कपड़ा उद्योग 100,000 तक नौकरियां खो सकता है, और छोटे तथा मध्यम आकार के उद्यम संकट में आ सकते हैं।