×

सलमान खान के घर पहुंची लॉरेंस विश्नोई के नाम से बुक टैक्सी, एक गिरफ्तार

Salman Khan : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद अब कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के नाम से बुक एक टैक्सी गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची तो हड़कम्प मच गया है

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 19 April 2024 10:44 PM IST (Updated on: 19 April 2024 11:00 PM IST)
Salman Khan
X

अभिनेता सलमान खान (Photo - Social Media)

Salman Khan : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद अब कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के नाम से बुक एक टैक्सी गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची तो हड़कम्प मच गया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के वॉचमैन ने लॉरेन्स बिश्नोई के नाम से कैब पहुंचने की सूचना फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मुंबई पुलिस पहुंची और टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने लेकर आ गई, जहां पूछताछ में उसने टैक्सी बुक करने वाले शख्स के बारे में जानकारी दी।

गाजियाबाद का रहने वाला है आरोपी

मुंबई पुलिस ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि गैंगेस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के नाम से जिस व्यक्ति ने टैक्सी बुक कराई थी, वह युवक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। उसका नाम रोहित त्यागी है, जिसकी उम्र 20 साल है। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने आरोपी रोहित त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवक को मुंबई लेकर आई है, जहां उससे पूछताछ की गई है।

दो दिनों की पुलिस हिरासत में युवक

आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने ही ऐप के माध्यम से अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक जाने के लिए टैक्सी बुक की थी। युवक ने बताया कि उसने सिर्फ मौज-मस्ती के लिए ऐसा किया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी रोहित त्यागी को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने आरोपी युवक को दो दिन की रिमांड पर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story