×

कश्मीर : गोलीबारी में टैक्सी चालक की मौत पर विरोध प्रदर्शन

Rishi
Published on: 17 Dec 2017 4:30 PM IST
कश्मीर : गोलीबारी में टैक्सी चालक की मौत पर विरोध प्रदर्शन
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कथित तौर पर सेना द्वारा एक टैक्सी चालक को मारे जाने को लेकर रविवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। लेकिन सेना ने कहा कि चालक की मौत सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पाकर शनिवार रात थांडीपोरा गांव में घात लगाकर हमला किया।

अधिकारी ने कहा, "सेना ने रात करीब 10.55 बजे तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसने सेना को गोलीबारी के लिए मजबूर किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।"

उन्होंने कहा, "गोलीबारी में एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। चालक की पहचान आसिफ इकबाल बट के रूप में हुई है।"

लेकिन गांव वालों का आरोप है कि सेना द्वारा गश्त के दौरान उसके वाहन पर गोलीबारी से चोटिल होने से उसकी मौत हुई।

मामले को लेकर लोगों ने रविवार को सड़क पर नारेबाजी की। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पूरे कुपवाड़ा जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story