Bihar News: तेजस्वी ने की नीतीश सरकार की 'खटारा गाड़ी' से तुलना, बोले- 25 साल पुराना सीएम नहीं, अब नई तेज रफ्तार वाली सरकार चाहिए

Bihar News: साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा से पहले चुनावी गरमागरमी तेज हो गई है।तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को 'खटारा गाड़ी' से तुलना करते हुए कहा, अगर 15 साल पुरानी गाड़ी नहीं चलती, तो 25 साल पुराना मुख्यमंत्री क्यों?

Newstrack          -         Network
Published on: 5 March 2025 6:26 PM IST (Updated on: 5 March 2025 7:55 PM IST)
Tejashwi Yadav on To Remove Ban Toddy
X

तेजस्वी यादव

Bihar News: साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा से पहले चुनावी गरमागरमी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमलावर रवैया अपना लिया है। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यंग्य कसते हुये उनकी सरकार की तुलना 'खटारा गाड़ी' से कर दी है।

राजधानी पटना में रैली को संबोधित करते हुये कहा, जब रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है, तो बिहार को 75 साल का मुख्यमंत्री क्यों चाहिए? उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, अगर सरकार 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं देती, तो बिहार को 25 साल पुराना मुख्यमंत्री क्यों चाहिए?

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, अब हमें निकम्मी सरकार नहीं चाहिए। देखिए, रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है, तो हमें 75 साल का मुख्यमंत्री क्यों चाहिए? अगर कोई नई गाड़ी खरीदेंगे और वो 15 साल पुरानी हो जाती है, तो क्या वो खटारा नहीं हो जाती? सरकार उस गाड़ी को चलाने की इजाजत नहीं देती, क्यों? क्योंकि गाड़ी प्रदूषण फैलाती है, धुंआ छोड़ती है, और खटारा गाड़ी का मेंटेनेंस करवाना पड़ता है।"

दो बार नीतीश कुमार को मैंने बनाया सीएम

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "राज्य में एक थका हुआ मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों की टीम है, जिनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।"

तेजस्वी ने नीतीश कुमार के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "कल उन्होंने विधानसभा में कहा कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार क्या कहते हैं, इसे भूल जाइए, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि मेरे पिता पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके थे। लालू यादव को छोड़िए, उन्होंने कई प्रधानमंत्री बनाए हैं।"

तेजस्वी ने आगे कहा, "मैंने ही उन्हें (नीतीश कुमार) दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया। लेकिन अब बिहार में एक थका हुआ मुख्यमंत्री बैठा है, जिससे कोई बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती।"



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story