×

तेजस्वी का दावा : राजग के घटक बीजेपी से त्रस्त, राजद में हो सकते हैं शामिल

Rishi
Published on: 10 Jun 2017 9:16 PM IST
तेजस्वी का दावा : राजग के घटक बीजेपी से त्रस्त, राजद में हो सकते हैं शामिल
X

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से त्रस्त हैं और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि राजग के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, "राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) बिहार में भाजपा से त्रस्त हैं। वे भाजपा से पीछा छुड़ाने को उत्सुक हैं और राजद से संपर्क में हैं।"

तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजग के कई विधायक तथा नेता राजद के संपर्क में हैं और इशारा तथा प्रस्ताव मिलने पर पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं। तेजस्वी के मुताबिक, राजग के घटक दल गठबंधन से निकलने और किसी अन्य गठबंधन का हिस्सा बनने की सोच रहे हैं, क्योंकि राजग तथा सरकार में उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा, "भाजपा से तंग और परेशान हैं राजग के घटक दल, उनकी सुनी नहीं जाती।"

लालू प्रसाद के करीबी एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा तथा हम के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजद से बातचीत कर रहे हैं। यही कारण है कि बिहार में विपक्षी भाजपा के अन्य नेताओं की तरह उन लोगों ने कभी लालू प्रसाद पर कभी प्रत्यक्ष हमला नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि बिहार में सत्ताधारी राजद, जनता दल (युनाइटेड) तथा कांग्रेस के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story