×

तेलंगाना : मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के हेलीकॉप्टर में लगी आग

Rishi
Published on: 27 Feb 2018 4:01 PM IST
तेलंगाना : मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के हेलीकॉप्टर में लगी आग
X

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के हेलीकॉप्टर में मंगलवार को करीमनगर जिले से उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले ही आग लग गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। हेलीकॉप्टर के अंदर रखे एक बैग में पड़ी संचार बैटरी किट से धुआं निकलता देख सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे उठाया और बाहर फेंक दिया।

ये भी देखें : तेलंगाना: हर विधायक को राजसी घर, चंद्रशेखर राव के ताजा फैसले पर विवाद

घटना करीमनगर की है, जब मुख्यमंत्री चंद मिनट बाद आदिलाबाद जिले के लिए निकलने वाले थे।

मुख्यमंत्री के बेटे और कैबिनेट मंत्री के.टी. रामा राव ने कहा कि वह सुरक्षित हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सीएमओ टीम के साथ अभी-अभी जांच की गई है। माननीय मुख्यमंत्री के साथ सब ठीक है और वह आदिलाबाद जिले के अपने दौरे पर जा रहे हैं।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story