×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Telangana Election 2023: 'सोनिया जी की मदद के बिना नहीं बन पाता तेलंगाना', राहुल बोले- KCR ने 10 वर्षों से लोगों का पैसा लूटा

Telangana Election 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम KCR पर कई प्रहार किए। साथ ही कहा, कांग्रेस ने 2004 में तेलंगाना राज्य बनाने का वादा किया था। तब अगर सोनिया गांधी ने तेलंगाना की मदद नहीं की होती तो ये कभी अलग राज्य नहीं बनता।

aman
Report aman
Published on: 20 Oct 2023 7:19 PM IST (Updated on: 20 Oct 2023 7:32 PM IST)
Telangana Election 2023
X

 राहुल गांधी तेलंगाना में (Social Media) 

Telangana Election 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में राहुल ने कहा, 'कांग्रेस ने 2004 में तेलंगाना राज्य बनाने का वादा किया था। अगर, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने तेलंगाना की मदद नहीं की होती, तो तेलंगाना कभी अलग राज्य नहीं बनता।' अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर जमकर बरसे।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर सोनिया गांधी जी ने तेलंगाना की पूरी मदद नहीं की होती, तो तेलंगाना कभी बनता ही नहीं। दरअसल, सोनिया गांधी 'जनता का राज वाला तेलंगाना' बनाना चाहती थीं।'

ये भी पढ़ें...Rahul Gandhi Telangana Visit: BJP, BRS और AIMIM तीनों एक साथ, पूरे संसाधन पर एक ही परिवार का कंट्रोल, तेलंगाना में राहुल का विपक्ष पर बड़ा अटैक

राहुल गांधी- KCR ने अपना वादा नहीं निभाया

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और उनकी राज्य में सत्ताधारी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'लोगों को लगा था कि तेलंगाना (Telangana News) में जनता की आवाज सुनाई देगी। आपने सोचा था कि यहां जनता का राज होगा, लेकिन ऐसा हुआ क्या? नहीं हुआ। कांग्रेस नेता ने कहा, KCR ने पिछले 10 वर्षों से लोगों का पैसा लूटा है। हमारी सरकार बनते ही हम आपके लुटे हुए पैसे वापस कर देंगे।'

ये भी पढ़ें..'अमेठी में राहुल गांधी को उन्होंने ही हराया था, आज भी...', स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर तंज, सपा-बसपा का भी जिक्र

'बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं'

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा, 'भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। कांग्रेस में आने के लिए लाइन में लगे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ये भी कहा कि, बीजेपी नेता 'बॉलीवुड एक्टर' की तरह हैं।

बीजेपी नेता यहां 'बॉलीवुड हीरो' की तरह

राहुल ने आगे कहा, 'तेलंगाना में मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच है। तंज भरे लहजे में उन्होंने कहा, पहले बीजेपी नेता यहां 'बॉलीवुड हीरो' की तरह घूमते नजर आते थे। आज वही नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए कतार में खड़े हैं। लेकिन, हम उन्हें नहीं शामिल करना चाहते हैं।'

ये भी पढ़ें..'तेलंगाना सीएम के खिलाफ CBI-ED का कोई मामला दर्ज नहीं', राहुल गांधी ने KCR पर लगाया BJP से मिलीभगत का आरोप

राहुल ने हल्दी किसान और MSP पर ये कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की राशि बढ़ाकर दी जाएगी। हल्दी की खेती करने वाले किसानों को भी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा, हल्दी किसानों को 12,000 से 15,000 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जाएगा। चीनी फैक्ट्री को भी सरकारी राहत मिलेगी।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story