TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Assembly Election Result 2023: विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 भाजपा सांसदों ने लिया बड़ा फैसला, दो केंद्रीय मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Assembly Election Result 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के बाद चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया।

Krishna Chaudhary
Published on: 6 Dec 2023 2:27 PM IST (Updated on: 6 Dec 2023 2:39 PM IST)
Assembly Election Result 2023: विधानसभा चुनाव जीतने वाले 10 भाजपा सांसदों ने लिया बड़ा फैसला, दो केंद्रीय मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
X

Assembly Election Result 2023: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कुल 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। जिनमें 20 लोकसभा के और एक राज्यसभा के सांसद थे। इनमें से 12 सांसदों ने विधानसभा चुनाव की परीक्षा पास कर ली और विधायक बने। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के बाद चुनाव जीतने वाले 10 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में राजस्थान से राज्यसभा एमपी किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल हैं।

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दो और विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसद अपना इस्तीफा देंगे। इस्तीफा देने वालों में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भी शामिल हैं। दोनों जल्द मोदी कैबिनेट से भी इस्तीफा देंगे। प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मैं जल्द प्रधानमंत्री को अपना त्यागपत्र सौंपने जा रहा हूं।

किन-किन सांसदों ने सौंपा इस्तीफा

मध्य प्रदेश से सर्वाधिक पांच सांसदों ने अपना इस्तीफा सौंपा है। ये हैं - नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक, राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह। राजस्थान के तीन सांसदों ने इस्तीफा दिया है, इनमें राज्यवर्धन राठौड़, दिया कुमारी और राज्यसभा एमपी किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं। छत्तीसगढ़ से दो सांसदों ने इस्तीफा दिया है। जिनमें प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और गोमती साईं शामिल हैं।

दो और सांसद देंगे इस्तीफा

दो और विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों के इस्तीफा देने की चर्चा है। इनमें एक राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ और छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह शामिल हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही नेता अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। बताया जाता है कि आज दिल्ली में न होने के कारण इन्होंने अपना इस्तीफा नहीं सौंपा।

किस सीट से कौन लड़ा था चुनाव ?

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास (सुरक्षित), सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, सांसद रीति पाठक को सीधी, सांसद गणेश सिंह को सतना, सांसद राव उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से चुनाव लड़वाया था। इन उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह को छोड़कर सभी जीतने में सफल रहे।

राजस्थान में बीजेपी ने सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को झोटावाड़ा, सांसद बाबा बालकनाथ को तिजारा और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाईमाधोपुर से चुनाव लड़ाया था, तीनों अपनी सीट निकालने में कामयाब रहे। वहीं, सांसद भागीरश चौधरी को किशनगढ़, देवजी पटेल को सांचौर और नरेंद्र खींचड़ को मंडावा से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को लोरमी, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुत-सोनहत और गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा सीट से जीत मिली। जबकि दुर्ग सांसद विजय बघेल को पाटन सीट पर अपने चाचा और निर्वतमान सीएम भूपेश बघेल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

तेलंगाना में सभी तीन सांसद हारे

बीजेपी के तेलंगाना में कुल चार सांसद हैं। जिनमें से तीन को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के रण में उतारा थी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को करीमनगर, धर्मपुरी अरविंद को कोरात्ला और सोयम बाबू को बोथ से चुनाव लड़ाया था। तीनों अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रहे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story