×

Bengal News: बंगाल में रामनवमी की तैयारियों के बीच तनाव, गोबरडांगा में हुई आगजनी, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Bengal News: बंगाल में रामनवमी की तैयारियों के बीच गोबरडांगा में पूजा पंडाल और मूर्तियों में आगजनी की घटना से तनाव बढ़ा। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात किया।

Newstrack          -         Network
Published on: 5 April 2025 9:25 PM IST
Bengal News: बंगाल में रामनवमी की तैयारियों के बीच तनाव, गोबरडांगा में हुई आगजनी, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
X

Bengal News: बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की तैयारियों के बीच उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। आरोप है कि कुछ बदमाशों ने पूजा पंडाल और मूर्तियों में आग लगा दी। स्थानीय पूजा आयोजकों का कहना है कि वे रात के दो बजे तक पूजा की निगरानी कर रहे थे, लेकिन सुबह चार बजे उन्होंने देखा कि पंडाल में आग लगी हुई थी।

कैसे हुई घटना

यह घटना गोबरडांगा थाना क्षेत्र के बरगुम कचहरीबाड़ी इलाके की है। यहां अग्रदूत संघ क्लब पिछले 40 सालों से बासंती पूजा का आयोजन करता आ रहा है। सुबह-सुबह क्लब के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने देखा कि पंडाल के पीछे आग जल रही थी और मूर्ति का एक हिस्सा जल चुका था। खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ हाबरा और गोबरडांगा थाने की कार्यवाहक थानेदार पिंकी घोष मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया।

पोस्टर विवाद और राजनीतिक बयानबाजी

इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग हाबरा गोबरडांगा रोड के कचहरी बारी चौराहे इलाके में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही, रामनवमी से पहले नदिया जिले के राणाघाट में लगे 'सुवेंदु वापस जाओ' पोस्टरों को लेकर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि राणाघाट के विश्वास पाड़ा इलाके में भाजपा पार्टी कार्यालय के पास यह पोस्टर देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हटा दिया यह पोस्टर भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ था, जो बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं और नदिया जिले का दौरा करने वाले थे। इस पोस्टर ने राजनीति में हलचल मचा दी है और इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है।

शोभायात्रा को लेकर सख्त सुरक्षा इंतजाम

रामनवमी पर शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। हावड़ा के जीटी रोड इलाके से शोभायात्रा निकालने की अनुमति उच्च न्यायालय से मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एहतियात के तौर पर ड्रोन कैमरे से ऊंची इमारतों पर निगरानी रखी जा रही है।

साथ ही, रास्ते की सफाई का काम जोरों से चल रहा है ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा सके। प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि शोभायात्रा शांतिपूर्वक निकले, और इसके बाद दुकानदारों को दुकानें फिर से लगाने की अनुमति दी जाएगी। रामनवमी के इस पवित्र अवसर पर बंगाल में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, लेकिन गोबरडांगा में आगजनी की घटना और पोस्टर विवाद ने माहौल में तनाव उत्पन्न कर दिया है। प्रशासन और पुलिस इस स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है, ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story