×

JK: त्राल में सेना कैंप पर आतंकी हमला, किसी के हताहत की खबर नहीं

Shivakant Shukla
Published on: 30 Oct 2018 3:34 PM IST
JK: त्राल में सेना कैंप पर आतंकी हमला, किसी के हताहत की खबर नहीं
X

नई दिल्ली: आये दिन आतंकी मुठभेड़ की घटनायें समाने आती रहती है। सोमवार देर रात आतंकियों ने त्राल क्षेत्र में सेना की 42 आरआर कैंप पर फायरिंग कर दिया। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, लेकिन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें— शिवपाल की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे मुलायम या देंगे चरखा दांव ?

आतंकियों का सेना कैंप पर हमला

बता दें कि रात करीब 10:10 मिनट पर उत्तरी कश्मीर के मडरू क्षेत्र में आतंकियों ने सेना कैंप पर हमला कर दिया। हालांकि हमले में किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सेना ने क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान देर रात तक जारी थी। फिलहाल किसी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें— CBI अफसर बस्सी ने अपने तबादले को शीर्ष अदालत में दी चुनौती

बताते चलें कि एक सप्ताह के अन्दर त्राल में सुरक्षाबलों के कैंप पर यह पांचवां हमला है। इससे पहले दो सेना कैंप और दो सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला कर चुके हैं। यह हमले मडूरा, बटगुंड, पंजू, बजवानी क्षेत्र में किए गए थे।

पूर्व विधायक के घर पर ग्रेनेड दागा

आतंकियों ने देर रात पूर्व विधायक अब्दुल रज्जाक के शोपियां के जावूरा क्षेत्र स्थित घर पर ग्रेनेड से जोरदार हमला कर दिया। आतंकी ग्रेनेड दागकर फरार हो गए। ग्रेनेड पूर्व विधायक के घर के बाहर फटा। इस हमले में किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें— iPad Pro, Apple Pencil और MacBooks को आज लांच कर सकती है एप्पल

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story