TRENDING TAGS :
J&K डबल अटैकः सेना के 3 जवान शहीद, फायरिंग में 7 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप पर सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की संख्या दो से तीन के बीच है। आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को बड़ी कायमयाबी मिली है। सांबा और नगरोटा में अब तक 7 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं खबर है कि इस हमले में सेना के 3 जवान भी शहीद हो गए हैं वहीं 3 जवान घायल हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में डबल अटैक कर आतंकियों ने घाटी को एक बार फिर दहलाने की कोशिश की है।
सेना के डीआईजी बलजीत सिंह भी हमले में घायल हो गए हैंं। बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि चमलियाल में तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है और नगरोटा में सभी चार आतंकियों को मारा गया है।
भारतीय जवान आतंकियों के इस मंसूबे को नेस्तानबूत करने में जुटे हैं। सोमवार 29 नवंबर को सुबह 5 बजे नगरोटा में सेना के कैंप पर फिदायिन हमला हुआ है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों की संख्या दो से तीन के बीच है। वहीं 28 नवंबर की देर रात सांबा में भी बीएसएफ पर आतंकियों ने फायरिंंग की है । चारों तरफ से सेना ने इलाके को घेर लिया है । दोनों इलाकों में फायरिेंग जारी है।
नगरोटा अटैक के बाद बढ़ी वैष्णों देवी की सुरक्षा
-जम्मू से कटरा जाने के बीच में नगरोटा पड़ता है।
-यहीं पर आतंकियों ने अटैक किया है।
-इस अटैक के बाद वैष्णों देवी की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है ।
नगरोटा में फायरिंग
-जम्मू से 15 किमी दूर नगरोटा में 2 से 3 आतंकी सेना की वर्दी में अंदर घुसे।
-आतंकियों द्वारा सेना की टुकड़ी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया है।
-जानकारी के अनुसार यह हमला सुबह पांच बजे के करीब हुआ।
-आतंकी सेना की यूनिट में घुसने की फिराक में थे।
-सेना के दो जवान घायल हुए हैं,जिनमें एक की हालत गम्भीर है।
-अभी भी आतंकियों और जवानों में फायरिंग जारी।
-नगरोटा के सभी स्कूल बंद किए गए हैं।
-खबरों के मुताबिक़ 2 से 3 आतंकी होने की संभावना।
क्या हुआ सांबा में
-28 नवंबर की देर रात आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया।
-सांबा में आतंकियों ने बीएसएफ के पेट्रोलिंग दस्ते पर फायरिंग की है।
-सांबा के चमलियाल में भी फायरिंग जारी है।
-बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया है।
-सांबा को रामगढ़ में भी फायरिंग हो रही है।
और क्या हो रहा है
-इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है।
-स्कूलों को बंद कर दिया कर दिया गया है।
-सेना के जवानों ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया है।
- हवाई मार्ग से इलाके पर नजर रखी जा रही है।
- इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है।
-जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे को रोक दिया गया है।
-इलाके में फायरिंग जारी है।
- मौके पर सहायता के लिए एंबुलेस तैनात कर दी गईं हैं।
फोटो सौजन्य: एएनआई