×

J&K: श्रीनगर में दो घंटे में दूसरा आतंकी अटैक, तीन पुलिसवाले शहीद

Newstrack
Published on: 23 May 2016 2:35 PM IST
J&K: श्रीनगर में  दो घंटे में दूसरा आतंकी अटैक, तीन पुलिसवाले शहीद
X

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के जादीबल पुलिस स्टेशन के बाद अब टेंगपुरा इलाके में भी आतंकी अटैक हुआ है। दो घंटे के अंदर दो बार हुए अटैक में तीन पुलिस के जवान शहीद हो गए हैं। पहला अटैक जादीबल पुलिस स्टेशन के पास गश्त कर रही टीम पर किया गया। यहां दो पुलिस वाले शहीद हो गए।

वहीं, दूसरा हमला टेंगपुरा में पुलिस की गाड़ी पर किया गया। इस हमले में भी एक जवान शहीद हो गया। हमलावर भाग निकलने में सफल रहे। दोनों हमलों की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिदीन ने ली है।

पहला अटैक

-सुबह 10:45 पर पहला अटैक तब हुआ जब पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त पर गई थी।

-इसमें दो पुलिस वाले शहीद हो गए। इनके नाम एएसआई नजीर अहमद और कॉन्स्टेबल बशीर अहमद हैं।

-मौके से आतंकी भाग निकलने में सफल रहे वहीं पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है।

-इसके पहले 22 जून, 2013 में हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकियों ने हमला किया, इसमें 2 पुलिसवाले शहीद हुए थे।'

दूसरा अटैक

- दूसरा अटैक टेंगपुरा में पुलिस की गाड़ी पर किया गया। इसमें भी एक पुलिस जवान शहीद हो गया।

- आतंकी पुलिस जवान से राइफल छीन ले गए।

- अभी तक पुलिस यह कन्फर्म नहीं कर पाई है कि इन हमलों में कितने आतंकी शामिल थे।

दो दिन पहले मारे गए थे 5 आतंकी

- सिक्युरिटी फोर्सेस ने दो दिन पहले कुपवाड़ा के डरूगमुल्ला गांव में 5 आतंकियों को मार गिराया था।

-इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान भी जख्मी हुए थे।

- बताया जा रहा है कि इन 5 आतंकवादियों के फ्यूनरल में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए।

Newstrack

Newstrack

Next Story