×

राजनाथ के दौरे के बीच घाटी में आतंकी हमला, जवान शहीद

Gagan D Mishra
Published on: 9 Sept 2017 8:30 PM IST
राजनाथ के दौरे के बीच घाटी में आतंकी हमला, जवान शहीद
X
राजनाथ के दौरे के बीच घाटी में आतंकियों का हमला, जवान शहीद

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अनंतनाग शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक सिपाही घायल हुआ है। जिस जगह हमला हुआ है, वहां से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा बलों के साथ बैठक करने वाले हैं ।

यह भी पढ़ें...राजनाथ ने महबूबा से की मुलाकात, तो यासीन मलिक हुए गिरफ्तार

हमले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग बस अड्डे के नजदीक पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कांस्टेबल इम्तियाज अहमद की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल शबीर अहमद घायल हो गए ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले की जगह से एक किलोमीटर की दूरी पर ही गृह मंत्री रविवार को सीआरपीएफ के साथ बैठक करने वाले हैं ।

यह भी पढ़ें...पहली बार माना PAK ! उसकी धरती पर एक्टिव हैं आतंकी संगठन जैश-लश्कर

आतंकी हमले के बाद इलाके की घेरेबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है ।

बतादें, राजनाथ सिहं चार दिन के दौरे पर जम्मू एवं कश्मीर में हैं । आज उन्होंने श्रीनगर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की । जम्मू एवं कश्मीर यात्रा के दौरान वह अनंतनाग, जम्मू एवं राजौरी का भी दौरा करने वाले हैं ।

बीते शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था । मारा गया लश्कर आतंकी इश्फाक पद्दार लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में भी शामिल था ।

यह भी पढ़ें...J&K: कुलगाम के तांत्रीपुरा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story