TRENDING TAGS :
कश्मीर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
श्रीनगरः कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की है। वहीं आतंकियों ने कश्मीर में पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है। सोपोर के वारपोरा गांव में पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि आतंकी इलाके में छिपे हैं उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू कश्मीर के 4 जिलों में कर्फ्यू
शोपियां,अनंतनाग, कुलगाम, और पुलवामा जिले में कर्फ्यू लगा दिया है जबकि बारामुला, सोपोर और कुपवाडा के कुछ इलाकों में कर्फ्यू है। श्रीनगर के 8 थाना इलाकों में कर्फ्यू है। साउथ कश्मीर के 4 जिले में कर्फ्यू है। इसके अलावा खानियार, नौहट्टा, रैनावरी, क्रालकुर्द, सफाकदल, मैसिमा, नूरबाग, हब्बाकदल, महाराजगंज में तनाव बना हुआ है।
Next Story