×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कायर PAK: हेमराज के बाद एक और भारतीय जवान के साथ की बर्बरता, चाकुओं से गोदा

एलओसी पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना की चौकियों पर लगातार गोलाबारी और फायरिंग की जा रही है। कुपवाड़ा के सेक्टर माछिल सेक्टर में शुक्रवार को आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों ने उसके शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया है।

tiwarishalini
Published on: 28 Oct 2016 11:51 PM IST
कायर PAK: हेमराज के बाद एक और भारतीय जवान के साथ की बर्बरता, चाकुओं से गोदा
X

कायर PAK: माछिल सेक्टर में सेना का जवान शहीद, शव के साथ आतंकियों ने की बर्बरता

जम्मू: पाक की एक और घिनौनी करतूत सामने आई है। पाकिस्‍तान ने जनवरी 2013 में हेमराज का सिर ले जाने के बाद अब एक और भारतीय जवान के साथ बर्बरता की है। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शुक्रवार को आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों ने उसके शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाक दिवाली के मौके पर फिर से कोई नापाक हरकत कर सकता है।

भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा गया है। सीमा पर तनाव की स्थिति जारी है। बता दें कि भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 55 बार सीजफायर उल्लंघन किया है। पिछले 48 घंटों से सीमा पर लगातार पाकिस्तान की और से फायरिंग और गोलाबारी हो रही है। भारतीय सेना पूरी अलर्ट है। भारत ने सैनिक के साथ हुई बर्बरता का बदला लेने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें ... LoC पर फायरिंग जारी, भारत के 2 जवान शहीद, 15 से ज्‍यादा PAK रेंजर मारे गए

शहीद के शव के साथ बर्बताकर भाग गए आतंकी

-शहीद मंजीत सिंह 17 आरआर ( 17 सिख रेजिमेंट) में राइफल थे।

-मुठभेड़ में एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है।

-शेष आतंकी सीमा पार से पाक सैनिकों की फायरिंग की आड़ में वापस पीओके भाग गए।

-आतंकियों ने भागने से पहले शहीद मंजीत के शव को बुरी तरह से चाकुओं से गोदकर बर्बरता की है।

यह भी पढ़ें ... CM के सामने छलका शहीद की पत्नी का दर्द, कहा- नहीं बदल रहा समाज का नजरिया

अगली स्लाइड में पढ़ें भारतीय सेना लेगी बदला

भारतीय सेना लेगी बदला

-भारतीय सेना पाक की गोलाबारी का करारा जवाब दे रही है।

-इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर एक्शन टीम का हाथ माना जा रहा है।

-सेना ने पाकिस्तान की इस बर्बरता का बदला लेने की बात कही है।

यह भी पढ़ें ...PM इस बार चीन सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दीपावली, डोभाल भी रहेंगे मौजूद

-पीएम, रक्षा मंत्री और एनएसए को शहीद के साथ बर्बरता की जानकारी दी गई है।

-पाक उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय ने तलब किया है।

घर छोड़ने को मजबूर लोग

-पाक की ओर से हुई गोलीबारी में लगातार आम नागरिक घायल हो रहे हैं।

-सीमा के पास के गांवो से बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा है।

-भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान से विरोध दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें ... राजनाथ ने पाक को बताया ‘कायर’, कहा- आतंकियों के पीछे छिपकर करते हैं वार

अगली स्लाइड में पढ़ें जब शहीद हेमराज का सिर काट कर ले गए थे आतंकी

शहीद हेमराज का सिर काट कर ले गए थे आतंकी

-गौरतलब है कि जनवरी, 2013 में भी पुंछ के मेंढर सेक्टर में पाक सैनिकों ने एलओसी पार करके गश्त कर रहे भारतीय सैनिकों पर हमला किया था।

-इसमें दो भारतीय सैनिक लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर शहीद हो गए थे।

-पाकिस्तान सैनिकों ने दरिंदगी की हदें लांघते हुए हेमराज के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था।

-वे हेमराज के शव को अपने साथ ले गए थे।

-इस घटना के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story