×

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 11 घंटे तक चली मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, 3 प्रदर्शनकारियों की मौत

sujeetkumar
Published on: 28 March 2017 7:43 PM IST
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 11 घंटे तक चली मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, 3 प्रदर्शनकारियों की मौत
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में मंगलवार (28 मार्च) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 11 घंटे तक मुठभेड़ चली। जिसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। सुरक्षाबालों को छदूरा इलाके में एक घर के अंदर 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबालों पर फायरिंग कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुठभेड़ में प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी कर प्रदर्शन कर रहे 3 स्थानीय नागरिकों की मौत और तकरीबन 19 लोगों के घायल होने की खबर हैं।

सेना अधिकारी के मुताबिक

-एक आतंकी मारा गया और मुठभेड़ स्थल के पास से एक हथियार बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्च अभियान अभी जारी है।

-सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में दो तरफ से चुनौती का सामना करना पड़ा।

-एक तरफ आतंकी थे, तो दूसरी तरफ आतंकियों से सहानुभूति रखने वाले पत्थरबाज।

-जो मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे।

-प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

-जिसे गर्दन पर गोली लगी थी।

-प्रदर्शनकारी को हॉस्पिटल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया था।

-प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पैलेट गन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story