×

पंजाब में छिपा है आतंकी जाकिर मूसा, सेना ने संभाला मोर्चा

सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा पंजाब में छिपा। इसके बाद से ही बठिंडा और फिरोजपुर को हाईअलर्ट पर रखा गया है। मूसा सिख के भेष में कहीं छिपा हुआ है।

Rishi
Published on: 6 Dec 2018 3:36 PM IST
पंजाब में छिपा है आतंकी जाकिर मूसा, सेना ने संभाला मोर्चा
X

चंडीगढ़ : सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा पंजाब में छिपा। इसके बाद से ही बठिंडा और फिरोजपुर को हाईअलर्ट पर रखा गया है। मूसा सिख के भेष में कहीं छिपा हुआ है। मूसा कश्मीर घाटी में सक्रीय आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद का सुप्रीमो है।

ये भी देखें : आतंकी घुसने की खबर से पंजाब में हड़कंप, पुलिस ने जारी की जाकिर मूसा की तस्वीर

हरकत में आए सुरक्षाबल

सेना के साथ ही पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक जवानों को बठिंडा रेलवे स्टेशन और बड़े बाजारों में तैनात किया गया है। पूरा शहर सुरक्षाबलों की नजर में है। गहन तलाशी अभियान चल रहा है।

बाजारों व अन्य स्थानों पर मूसा की तस्वीरों को लगाया जा रहा है। इनमें एक में वह सिख भेष में है।

ये भी देखें : पुलिस कह रही कश्मीर में अल कायदा की पुष्टि नहीं, मूसा बना चीफ

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story