×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकी घुसने की खबर से पंजाब में हड़कंप, पुलिस ने जारी की जाकिर मूसा की तस्वीर

Shivakant Shukla
Published on: 16 Nov 2018 3:07 PM IST
आतंकी घुसने की खबर से पंजाब में हड़कंप, पुलिस ने जारी की जाकिर मूसा की तस्वीर
X

नई दिल्ली: पंजाब में आतंकियों के घुसने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस ने राज्य में चौकसी बढ़ा दी है ताकि पठानकोट जैसी कोई दूसरी वारदात एक बार फिर से न हो। गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा- हमारे पास इस बात की जानकारी है कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने फिरोजपुर के रास्ते में पंजाब में घुसपैठ की है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद एहतियाती कदम उठाए गए हैं। अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। जगह-जगह तलाशी की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें— #RajasthanElection: कांग्रेस ने जारी की 152 उम्मीदवारों की लिस्ट, बड़े नेताओं पर दांव

वहीं पंजाब पुलिस की तरफ से आतंकी जाकिर मूसा की तस्वीर जारी की गई है। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा- हमारे पास उसके अमृतसर के पास होने की खुफिया जानकारी थी। इसलिए, हमने सार्वजनिक तौर पर वांछित के पोस्टर लगाए दिए है और लोगों से यह अपील की है कि वह उसके बारे में किसी तरह की जानकारी तुरन्त सूचित करें।

ये भी पढ़ें— मुर्दों पर भी महंगाई की मार, अंतिम संस्कार के लिए चुकानी पड़ रही है दोगुनी रकम

गौरतलब है कि देश में लगातार आतंकियों के घुसने की खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर में आए दिन घुसपैठ की कोशिशें की जा रही है। ऐसे में सुरक्षाबल किसी तरह की जोखिम नहीं लेना चाहते हैं ताकि किसी तरह की कोई वारदात हो जाए।

ये भी पढ़ें— भारतीय सेना से बीएससी नर्सिंग कोर्स 2019 में एडमिशन के लिए छात्रायें करें आवेदन



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story