TRENDING TAGS :
आतंकियों के हौसले बुलंद, फिर छीनी जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों से 5 SLR रायफल्स
आतंकवादियों ने मंगलवार (02 मार्च) रात करीब साढ़े 9 बजे दक्षिण कश्मीर में शोपियां डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनसे पांच एसएलआर रायफल्स छीन लीं। इस घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया।
श्रीनगर: आतंकवादियों ने मंगलवार (02 मार्च) रात करीब साढ़े 9 बजे दक्षिण कश्मीर में शोपियां डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनसे पांच एसएलआर रायफल्स छीन लीं। इस घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें .... कश्मीर में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसवाले शहीद, 2 बैंक अफसर भी मारे गए
जानकारी के मुताबिक, पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि जिन 5 पुलिसकर्मियों की रायफल्स छीनी गई हैं, उन्होंने ड्यूटी के दौरान कथित कोताही बरती। जब आतंकवादियों ने उनके हथियार लूटे तब उन्होंने कोई प्रतिरोध नहीं किया। जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें .... LoC के पास पाक ने की शहीदों के शव के साथ बर्बरता, इंडियन आर्मी ने कहा- देंगे माकूल जवाब
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सोमवार (01 मई) को ही आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में 7 लोगों को जान से मार दिया था, इनमें 5 पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस का मानना है कि आतंकियों का जो गुट कुलगाम की वारदात में शामिल था, वही गुट शोपियां की इस घटना में भी शामिल है।