×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन्टरव्यू लाए हैं हम, हिंदुस्तान से पाकिस्तान को जाने वाली ट्रेन के लोको पायलट का

समझौता एक्सप्रेस के बारे में तो सबने सुना है कि वो हिंदुस्तान से पाकिस्तान जाती हैं। पर आप सब क्या यह जानते हैं कि एक और ट्रेन भी है जो हिंदुस्तान से पाकिस्तान जाती है।

Roshni Khan
Published on: 27 Feb 2019 7:02 PM IST
इन्टरव्यू लाए हैं हम, हिंदुस्तान से पाकिस्तान को जाने वाली ट्रेन के लोको पायलट का
X

नई दिल्ली : समझौता एक्सप्रेस के बारे में तो सबने सुना है कि वो हिंदुस्तान से पाकिस्तान जाती हैं। पर आप सब क्या यह जानते हैं कि एक और ट्रेन भी है जो हिंदुस्तान से पाकिस्तान जाती है। शर्त लगा सकते हैं कि बहुत से ऐसे होंगे जिन्हें नहीं पता होगा... कोई नहीं टेंशन नहीं लेने का हम बताएंगे। लोको पायलट का इन्टरव्यू भी किया है हमने...

इस ट्रेन का नाम “थार एक्सप्रेस” हैं। ये राजस्थान के जोधपुर शहर से पाकिस्तान जाती है।

ये भी देखें : यहां अब दुआ और दवा के लिए एक ही नाम, चलो मितरों मां चंद्रिका धाम

नोट किया जाए, यह रेल सेवा 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद पटरियाँ क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रोक दी गई थी और जिसे 41 साल बाद 18 फरवरी 2006 को फिर से शुरु किया गया।

उस समय से यह गाड़ी हर शुक्रवार को जोधपुर के स्टेशन से अपनी रफ्तार पकड़ती हुई पाकिस्तान के कराची स्टेशन पर पहुंच जाती है। इन दो देशों के बीच चलने वाली ये सबसे पुरानी रेल सेवा है।

कहां से गुजरती है अब ये भी जान लीजिए

कराची पहुंचने से पहले यह रेल अपनी यात्रा के दौरान जमराव, सैंदद, पिथारू ढोरो नारो, छोरे एवं खोखरापार स्टेशनों से होकर गुजरती है।

खास वाला इन्टरव्यू लाए हैं आपके लिए

थार एक्सप्रेस के लोको पायलट राम जी से हमारी खास बातचीत हुई जिसमें उन्होंने हम से इस ट्रेन के बारे में अपने अनुभव साझा किए।

ये भी देखें : एयरस्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरा पाक, भारत ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब

उनसे हुई बातचीत:

- उन्होंने बताया कि वो इस ट्रेन को 2010 से चला रहे हैं।

- 6 महीने यह ट्रेन हिंदुस्तान से पाकिस्तान जाती है और फिर 6 महीने यह ट्रेन पाकिस्तान से हिंदुस्तान आती है।

- वर्तमान समय में थार एक्सप्रेस जोधपुर के एक छोटे से स्टेशन ‘बगत की कोठी’ से होते हुए कराँची के एक स्टेशन ‘0.2’ पर अपने निर्धारित समय पर पंहुच जाती हैं।

- ये ट्रेन पाकिस्तान के स्टेशन ‘0.2’ से शुरू हो कर हिंदुस्तान के ‘मुनाबा’ शहर में पंहुच जाती हैं।

- उन्होंने बताया कस्टम से संबंधित कागजातों की जाँच भारत में बाड़मेर एवं पाकिस्तान में मीरपुर जैसे खास स्टेशनों पर की जाती है।

- ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया जाता हैं।

- यह ट्रेन 329km.की दूरी तय करती है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story