×

सुखोई के पायलट का पार्थिव शरीर केरल पहुंचा, शनिवार को अंत्येष्टि

Rishi
Published on: 2 Jun 2017 4:03 PM IST
सुखोई के पायलट का पार्थिव शरीर केरल पहुंचा, शनिवार को अंत्येष्टि
X

तिरुवनंतपुरम :अरुणाचल प्रदेश में 23 मई को सुखोई-30 दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट एस.अचुदेव (25) का पार्थिव शरीर एक विशेष विमान से शुक्रवार सुबह केरल लाया गया। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मृतक के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पायलट के पार्थिव शरीर की अगवानी करने के लिए हवाईअड्डे पर भारी तादाद में लोग पहुंचे थे। अचुदेव के पिता पी.वी.सहदेवन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक हैं और अपनी पत्नी के साथ तिरुवनंतपुरम में रहते हैं।

ये भी देखें : दुखद: दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 के पायलट मृत घोषित, जानलेवा चोटें बनी मौत का कारण

अरुणाचल प्रदेश के दौलासांग इलाके में 23 मई को भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान सुखोई-30 लापता हो गया था। विमान का मलबा 26 मई को मिला था, जिसके बाद बुधवार को वायु सेना ने दोनों पायलटों को मृत घोषित कर दिया था।

विमान जिस वक्त लापता हुआ था, उसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट अचुदेव तथा स्क्वाड्रन लीडर डी.पंकज सवार थे। अचुदेव के पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए शाम पांच बजे तक उनके घर पर रखा गया है, जिसके बाद उसे पंगोडे मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, जहां से उसे शनिवार सुबह कोझिकोड ले जाया जाएगा।

मृतक के परिजनों के मुताबिक, अचुदेव का अंतिम संस्कार कोझिकोड में शनिवार अपराह्न तीन बजे किया जाएगा। अचुदेव मार्च महीने में तिरुवनंतपुरम में थे, जहां उन्होंने अपने माता-पिता के साथ कुछ दिन बिताए थे। सहदेवन ने अंतिम बार 22 मई को अपने बेटे से बात की थी, जिस दिन अचुदेव का जन्मदिन था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story