×

गौर फरमाइए : कच्चे तेल की कीमत 3339.11 रुपये प्रति बैरल

Rishi
Published on: 21 April 2017 5:04 PM IST
गौर फरमाइए : कच्चे तेल की कीमत 3339.11 रुपये प्रति बैरल
X

मुंबई : इंडियन बास्केट के कच्चे तेल का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य गुरुवार को 51.66 डॉलर बैरल दर्ज हुआ है। जबकि बुधवार को ये कीमत 53.24 डॉलर प्रति बैरल थी। ये जानकारी पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को दी गई है।

ये भी देखें :रियालिटी चेक : नहीं बदली सरकारी अस्पतालों की सूरत, जानिए कौन FAIL और कौन PASS

भारतीय रुपये में यदि इनकी बात की जाए तो कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को 3339.11 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि ये बुधवार को 3436.26 रुपये प्रति बैरल थी। आपको बता दें, 1 बैरल में 190 लीटर कच्चा तेल होता है।

वहीँ भारतीय रुपया गुरुवार को टूट कर 64.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को ये 64.54 रुपये प्रति डॉलर था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story