×

Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी असम और जम्मू-कश्मीर की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Assam and Jammu Kashmir: जम्मू में भूकंप की तीव्रता 4 मांपी गयी। वहीं असम में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गयी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 Oct 2024 10:16 AM IST (Updated on: 13 Oct 2024 1:22 PM IST)
Earthquake in jammu and assam
X

भूकंप के झटकों से कांपी असम और जम्मू-कश्मीर की धरती (न्यूजट्रैक)

Earthquake in Assam and Jammu Kashmir: देश में भूकंप के झटकों से रविवार को एक बार फिर धरती हिल गयी। जम्मू-कश्मीर के डोडा और असम के उदलगुड़ी में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। जम्मू में भूकंप की तीव्रता 4 मांपी गयी। वहीं असम में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गयी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद में रविवार सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता के भूकंप के झटके से धरती हिल गयी। वहीं जम्मू में भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया। हालांकि भूकंप के दौरान किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि भूकंप आते ही लोग दहशत में आ गये और अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े।

भूकंप की घटनाओं में हो रहा इजाफा

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में भूकंप के मामलों में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है। भारत में भी भूकंप के चलते लोग दहशत में आ गये। बीते साल 2023 में अक्टूबर से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में दिसंबर माह तक भूकंप के बड़े झटके महसूस किये गये थे। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और राजस्थान में भी भूकंप के झटकों से धरती हिल चुकी है। भूकंप के झटकों के चलते लोग भी दहशत में आ जाते हैं और घरों-दफ्तरों से बाहर निकल जाते हैं। पिछले एक साल में कई छोटे-बड़े भूकंप के झटकों को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिक यह आशंका जता रहे हैं कि यह छोटे-छोटे झटके किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में भी भूकंप के झटकों में इजाफा हुआ है जोकि सभी के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है।

आखिर क्यों आता है भूकंप

पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर है और यह टैक्टोनिक प्लेटें गर्म तरल पर तैरती रहती हैं। इन प्लेटों में जब कभी टकराव होता है या फिर जब भी यह प्लेटें टूटती हैं तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं। प्लेटों के मूवमेंट के चलते बाहर निकलने वाली ऊर्जा भूकंप की स्थिति पैदा करती है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story