×

पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड: 7 बांग्लादेशी समेत 8 गिरफ्तार, ATS ने किए ये बड़े खुलासे

अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ''एटीएस ने उसे सेवरी से उठाया है। उसका नाम अकरम नूर ओलाउद्दीन नबी शेख है और बांग्लादेश के नोआखाली जिले का रहने वाला है। अकरम को भारत में रहने में वडाला और मुंब्रा के दो लोगों ने मदद की, जिन्होंने उसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और भारतीय पासपोर्ट दिलवाया।''

Newstrack
Published on: 14 Dec 2020 8:32 PM IST
पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड: 7 बांग्लादेशी समेत 8 गिरफ्तार, ATS ने किए ये बड़े खुलासे
X
पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड: 7 बांग्लादेशी समेत 8 गिरफ्तार, ATS ने किए ये बड़े खुलासे

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की एटीएस ने सोमवार एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया। इन आठ गिरोह में से 7 बांग्लादेशी हैं। पकड़े गए इन गिरोह पर भारतीय पासपोर्ट फर्जी दस्तावेज बनाने और बनवाने का आरोप है। इस गिरोह के बारे में पूरी जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

एटीएस ने दी गिरोह के बारे में दी जानकारी

भारतीय पासपोर्ट फर्जी दस्तावेज बनाने और बनवाने वाले इस गैंग के बारे में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ''एटीएस की कालाचौकी यूनिट को नवंबर में इस बारे में सूचना मिली थी कि अकरम खान नाम का 28 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा है और अपने देश के लोगों को भारतीय पासपोर्ट दिलाने में फर्जी तरीके से मदद कर रहा है।"

यह भी पढ़ें... अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगी AIIMS की नर्सें, निदेशक गुलेरिया ने की ये अपील

एटीएस ने गैंग को सेवरी से उठाया

अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ''एटीएस ने उसे सेवरी से उठाया है। उसका नाम अकरम नूर ओलाउद्दीन नबी शेख है और बांग्लादेश के नोआखाली जिले का रहने वाला है। अकरम को भारत में रहने में वडाला और मुंब्रा के दो लोगों ने मदद की, जिन्होंने उसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और भारतीय पासपोर्ट दिलवाया।''

MAHARASTRA ATS

मुंब्रा के रफीक सैय्यद नेल किया खुलासा

वहीं, एटीएस अधिकारियों ने बताया कि मुंब्रा के रफीक सैय्यद से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग 2013 से अवैध तरीके से बांग्लादेशियों को भारतीय पासपोर्ट दिलाने में मदद कर रहे हैं। कम से कम 85 लोगों को फर्जी तरीके से अभी तक पासपोर्ट दिला चुके हैं।''

यह भी पढ़ें… सीमा विवाद पर CDS रावत का बड़ा बयान, चीन पर कही इतनी बड़ी बात

एंटाप हिल का रहने वाला अविन भी है शामिल

अन्य गिरफ्तार लोगों में एंटाप हिल का रहने वाला अविन भी इसमें शामिल है, जो इन लोगों को फर्जी रबर स्टैंप की सप्लाई करता था। इसके अलावा नवी मुंबई में तलोजा का रहने वाला नितिन निकम भी शामिल है, जिसने फर्जी बैंक पासबुक तैयार किए।

एटीएस फर्जी दस्तावेजों के साथ गैंग को किया गिरफ्तार

अधिकारियों के अनुसार, 26 वर्षीय अब्दुल हशम उर्फ अबुल कशम शेख, 33 वर्षीय सोहैल अब्दुल सुभान शेख और 42 वर्षीय अब्दुल खेर शम्सुलहक को भारत में अवैध तरीके से घुसने और फर्जी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story