राष्ट्रपति आज PM के सामने रखेंगे नई सरकार का एजेंडा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद होंगे। राष्ट्रपति अपने संबोधन में मोदी सरकार की नीतियों और एजेंडे को सबके सामने रखेंगे।

Roshni Khan
Published on: 20 Jun 2019 3:20 AM GMT
राष्ट्रपति आज PM के सामने रखेंगे नई सरकार का एजेंडा
X

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को निर्विरोध रूप से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव का सदन ने समर्थन किया, जिसके बाद हर किसी ने नए लोकसभा स्पीकर को बधाई दी। बधाई देते वक्त कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई विपक्षी नेताओं ने नए लोकसभा स्पीकर पर तंज भी कस दिया।

ये भी देंखे:लखनऊ: नहर में गिरी बारातियों की वैन, 7 लोग लापता

कई बिलों पर हो सकती है चर्चा

ऐसे कई बिल हैं जिन्हें मोदी सरकार पास करवाना चाहती है। तीन तलाक बिल इनमें सबसे अहम हैं, ये सभी बिल पिछले कार्यकाल से अटके हुए हैं। ऐसे में सरकार चाहेगी कि जल्द से जल्द इन बिलों को पास कराया जा सके, ताकि ये कानून का रूप ले सकें। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी इन बिलों को पेश किया जाएगा।

राष्ट्रपति बताएंगे नई सरकार का एजेंडा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद होंगे। राष्ट्रपति अपने संबोधन में मोदी सरकार की नीतियों और एजेंडे को सबके सामने रखेंगे।

राष्ट्रपति के संबोधन के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी। जिसपर विपक्ष और सत्तापक्ष के नेता बहस करेंगे।

ये भी देंखे:अभी से पानी का संरक्षण नहीं हुआ तो 2030 तक कोई पेयजल उपलब्ध नहीं होगा: रिपोर्ट

संसद में आज राष्ट्रपति का अभिभाषणमोदी सरकार 2.0 का एजेंडा कैसा होगा, ये आज देश के सामने आएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में मोदी सरकार आने वाले पांच साल में किस ट्रैक पर चलेगी इसकी झलक दिख सकती है।

राष्ट्रपति के संबोधन के बाद ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी। 17 जून को शुरू हुए इस सत्र के शुरुआती दो दिनों में सांसदों ने शपथ ली और बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story