×

रिजर्व बैंक की शुचिता को बरकरार रखा जाना चाहिए : ममता

सोमवार को शीर्ष बैंक की स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से उसके कर्मचारियों को बधाई दी। ममता ने ट्वीट किया, “भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना आज के ही दिन 1935 में हुई थी। इस अवसर पर आरबीआई के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं।”

Roshni Khan
Published on: 1 April 2019 3:59 PM IST
रिजर्व बैंक की शुचिता को बरकरार रखा जाना चाहिए : ममता
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अन्य संस्थानों के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक की ‘शुचिता’ को बरकरार रखने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक की “गरिमा’’ पिछले कुछ समय में ‘‘कम’’ हुई है।

ये भी देखें:आप ने ‘नमो चैनल’ की चुनाव आयोग से शिकायत की

सोमवार को शीर्ष बैंक की स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से उसके कर्मचारियों को बधाई दी। ममता ने ट्वीट किया, “भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना आज के ही दिन 1935 में हुई थी। इस अवसर पर आरबीआई के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं।”

ये भी देखें:गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चूड़ांकर ने उत्तर गोवा सीट से नामांकन दायर किया

उन्होंने ट्वीट किया, “हमने हाल के वक्त में देखा है कि संस्थान की गरिमा कैसे कम हुई है। इन शीर्ष संस्थानों की शुचिता बरकरार रहनी चाहिए।”

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story