×

The Sabarmati Report Movie : पीएम मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' और कलाकारों को सराहा, एक्टर मैसी बोले - अनमोल क्षण

The Sabarmati Report Movie : बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स आफिस पर छाई हुई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Dec 2024 8:33 PM IST (Updated on: 2 Dec 2024 9:04 PM IST)
The Sabarmati Report Movie : पीएम मोदी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट और कलाकारों को सराहा, एक्टर मैसी बोले - अनमोल क्षण
X

The Sabarmati Report Movie : बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स आफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सहित कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के सांसदों ने सोमवार को फिल्म देखने पहुंचे। इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में की गई। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट और अधिकारियों के साथ राजधानी लखनऊ के प्लासियो मॉल में फिल्म देखने गए थे। उन्होंने भी कलाकारों की तारीफ की थी। बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के सदस्यों ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को देखा। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग शाम 4 बजे संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग हुई। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की टीम से प्रोड्यूसर एकता कपूर, डायरेक्टर धीरज सरना, एक्टर विक्रांत मैसी, ऋद्धि डोगरा, राशी खन्ना भी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं। वहीं,विक्रांत मैसी ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे अनमोल क्षण है, जब उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी फिल्म देखी है।

बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म भले ही इस दौरान चर्चा में हो, लेकिन इसके एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम चैनल पर दी है। विक्रांत मैसी के फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के फैसले से उनके प्रशंसक और आलोचक, दोनों निराश हो गए हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'हैलो, आखिरी के कुछ साल मेरे लिए बेहतरीन रहे हैं। अच्छे रहे, मैं आप सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि आपने मुझे इतना सपोर्ट किया। मगर अब मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि अब घर वापसी का वक्त हो गया है। एक पति के तौर पर, एक पिता, एक बेटे और एक एक्टर के तौर पर भी अब मैं वापिस लौटना चाहता हूं। तो आने वाले साल यानी 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे। तब तक जब तक सही समय नहीं आता। आखिरी दो फिल्म और यादों के कई साल। आप सभी का एक बार और शुक्रिया।

कई राज्यों में टैक्स फ्री

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहित अन्य कई नेताओं ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी है। इस फिल्म केा कई राज्यों में ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story