×

कनभारा: कार्यकर्ता ने बीजेपी सांसद के पैर धोकर पिए, सोशल मीडिया पर होना पड़ा ट्रोल

Manali Rastogi
Published on: 17 Sept 2018 11:37 AM IST
कनभारा: कार्यकर्ता ने बीजेपी सांसद के पैर धोकर पिए, सोशल मीडिया पर होना पड़ा ट्रोल
X

रांची: रविवार को गोड्डा के कनभारा में कार्यकर्ता पवन साहने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर पी लिये। जिसे सांसद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर फोटो सहित शेयर कर दिया। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सांसद ने सफाईं देते हुए कहा कि 2014 में पवन ने शपथ़ ली थी कि जो भी पुल का शिलान्यास करेगा वो उसके चरण धोकर पियेगा। इसलिए अपनी शपथ को पूरा करने के उसने ऐसा किया। इसमें इतना हंगामे की क्या बात है।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं अपने आप को बहुत छोटा कार्यकर्ता महसूस कर रहा हूं। भाजपा के कार्यकर्ता पवन साह ने पुल के शिलान्यास की खुशी में हजारों लोगों को सामने मेरे पैर धोये और वादे के अनुसार खुशी से पीया।

लेकिन आलोचना होने पर सांसद ने पैर धोकर पीने का बात को एडिट करके हटा लिया और लिखा -कार्यकर्ता ने मेरे पैर धोये थे पर उसके पीने से पहले ही मैने उसे रोक दिया था।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story