×

कोरोना से जुड़ी इन 10 झूठी खबरों से, रहें सावधान और करें सावधान

झूठी अफवाहों के बहकावे में आकर अपना धैर्य न खोएं। पोस्ट को शेयर कर सभी तक सही जानकारी प्रेषित करें गलत और झूठी जानकारी साझा करने से बचें। आपका विवेक और धैर्य ही आपका साथी है। ईश्वर और सरकार पर भरोसा रखें। 21 दिनों की अवधि हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है! सभी लोगों से अपील है कि ग्रुप पर आने वाले मैसेज को आगे फारवर्ड करते समय हमेंशा ये स्मरण रखें कि अफवाह फैलाना एक जुर्म है, जिसके लिए इस मैसेज को भेजने वाले के साथ आपको मैसेज वायरल करने के लि सजा हो सकती है!

राम केवी
Published on: 26 March 2020 7:02 AM GMT
कोरोना से जुड़ी इन 10 झूठी खबरों से, रहें सावधान और करें सावधान
X

झूठी अफवाहों के बहकावे में आकर अपना धैर्य न खोएं। पोस्ट को शेयर कर सभी तक सही जानकारी प्रेषित करें गलत और झूठी जानकारी साझा करने से बचें। आपका विवेक और धैर्य ही आपका साथी है। ईश्वर और सरकार पर भरोसा रखें। 21 दिनों की अवधि हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है!

सभी लोगों से अपील है कि ग्रुप पर आने वाले मैसेज को आगे फारवर्ड करते समय हमेंशा ये स्मरण रखें कि अफवाह फैलाना एक जुर्म है, जिसके लिए इस मैसेज को भेजने वाले के साथ आपको मैसेज वायरल करने के लि सजा हो सकती है!

इसे भी पढ़ें

गुजरात में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, देशभर में मरीजों की संख्या हुई 639

1- कई लाशों वाली इटली शहर की तस्वीर!

सच्चाई - एक फिल्म कांटेजिअन का सीन है।

2- 498/- का जिओ का फ्री रीचार्ज!

सच्चाई - कंपनी ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है।

3- कई लोग जमीन पर पड़े सहायता के लिए चिल्ला रहे हैं!

सच्चाई - वर्ष 2014 के एक आर्ट प्रोजेक्ट की तस्वीर है।

4- डॉ रमेश गुप्ता की किताब जंतु विज्ञान में कोरोना का इलाज है!

सच्चाई - नहीं है।

5- मेदांता हास्पिटल के डॉ. नरेश त्रेहान की नेशनल इमर्जेंसी की अपील!

सच्चाई - डॉ त्रेहान ने कोई अपील नहीं की।

इसे भी पढ़ें

प्रिंस विलियम ने कोरोना का उड़ाया मजाक, जानिए क्यों कहा-बस हो रहा ड्रामा….

6- एक कपल की तस्वीर जो 134 पीड़ितों का इलाज करने के बाद संक्रमण का शिकार हो गए !

सच्चाई - तस्वीर किसी डॉक्टर कपल की नहीं है। एयरपोर्ट पर एक जोड़े की है।

7- कोविड-19 कोरोना की दवा!

सच्चाई - यह दवा नहीं, जांच किट है।

8- कोरोना वायरस का जीवन 12 घंटे तक!

सच्चाई - 3 घंटे से 9 दिन तक।

9- रूस में 500 शेर सड़कों पर!

सच्चाई - एक फिल्म का सीन है।

10- इटली की ताबूत वाली तस्वीर!

सच्चाई - यह 7 वर्ष पुराने एक हादसे की तस्वीर है, कोरोना से इसका कोई संबंध नहीं है।

घर में ही रहें, परिवार के साहचर्य का सुख लें और सुरक्षित रहें। आपके स्वस्थ एवं सार्थक जीवन हेतु शुभकामनायेँ !

राम केवी

राम केवी

Next Story