×

ये हैं देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड, क्या आप करते हैं इसका इस्तेमाल

अमेजन चौथा सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। उसके बाद एप्पल आईफोन भारत का 5वां सबसे भरोसेमंद ब्रांड है, जो 2018 से 116 वें स्थान से लंबी छलांग के साथ यहां पहुंचा है। इसके साथ ही एप्पल आईफोन मोबाइल फोन श्रृंखला में भी शीर्ष पर है।

PTI
By PTI
Published on: 4 Jun 2019 6:48 PM IST
ये हैं देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड, क्या आप करते हैं इसका इस्तेमाल
X

नई दिल्ली: ब्रांडेड कपडे, ब्रांडेड गाडियां, या ब्रांडेड इलेक्ट्रानिक गैजेट्स हो या खाने-पीने की चीजें हो हर क्षेत्र में लोग ब्रांडेड वस्तुओं का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं । जिसमें लैपटॉप ब्रांड डेल भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। इसके बाद वाहन कंपनी जीप और बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी का नंबर आता है।

टीआरए की ब्रांड विश्वास रिपोर्ट, 2019 के अनुसार शीर्ष सात ब्रांडों में एलआईसी एकमात्र भारतीय कंपनी है।

ये भी देखें : यहां सरकारी अस्पताल की छत पर 3 दिन से चढ़ा है सांड, अब DM…

अमेजन चौथा सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। उसके बाद एप्पल आईफोन भारत का 5वां सबसे भरोसेमंद ब्रांड है, जो 2018 से 116 वें स्थान से लंबी छलांग के साथ यहां पहुंचा है। इसके साथ ही एप्पल आईफोन मोबाइल फोन श्रृंखला में भी शीर्ष पर है।

सैमसंग का मोबाइल फोन ब्रांड छठे स्थान पर है और मोबाइल फोन में अग्रणी है। एलजी टेलीविजन 7वां स्थान हासिल करने में सफल रहा है और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सुपर-श्रेणी में भी अग्रणी है। अवीवा लाइफ इंश्योरेंस को 8वां सबसे भरोसेमंद ब्रांड आंका गया है और मारुति सुजुकी 9 वें स्थान पर है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 10वें स्थान पर है। ब्रांडों की सबसे बड़ी संख्या टाटा समूह की है और सबसे विश्वसनीय ब्रांडस की सूची में उसके 23 ब्रांड हैं। गोदरेज के 15 ब्रांड हैं, अमूल के 11 और सैमसंग का 8 श्रेणियों में प्रतिनिधित्व है। एलजी, होंडा, कैडबरी, नेस्ले, पारले और डाबर को 7-7 ब्रांडों द्वारा प्रतिनिधित्व मिला है। डाबर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि इसके ब्रांड अपनी अपनी श्रेणियों में से सबसे आगे हैं।

ये भी देखें : पर्यावरण दिवस: देखें ऐसी तस्वीरें जो आपको कर देंगी कुछ सोचने पर मजबूर

यह टीआरए की ब्रांड रिपोर्ट का नौवां संस्करण है। टीआरए रिसर्च ने 16 शहरों में 2,315 लोगों की राय पर यह रिपोर्ट तैयार की है। इस नई रिपोर्ट पर टीआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. चंद्रमौली ने कहा, “विश्वास के बिना, एक ब्रांड की उपभोक्ताओं के साथ सहभागिता पूरी तरह से अप्रभावी हो जाती है। एक ब्रांड को लेकर विश्वास उन सभी लेनदेन के आधार पर पैदा होता है जो कि उपभोक्ताओं के ब्रांड के साथ होते हैं।’’

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story